Monday , December 23 2024

हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के पवारा गांव निवासी सुरेश कुमार उर्फ गामा उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र सरजू प्रसाद गुरुवार को हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ जाने से उसकी मृत्यु हो गई।  बताया जाता है कि मृतक का दिमागी संतुलन नहीं ठीक है। युवक के मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अरका चौकी इंचार्ज दीपक मिश्रा और मुकुल चौहान ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।