Friday , April 18 2025

मेधावी छात्रा सपना बनी एक दिन की पुलिस अधीक्षक

Avinash pandey

Sub Editor
  • पंडित जगदीश प्रसाद स्मारक विद्या निकेतन इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा सपना अग्रहरि बनी एक दिन की पुलिस अधीक्षक परिजनों और गुरुजन हुए गौरवान्वित

रायबरेली ( अमर चेतना ब्यूरो) आज मिशन शक्ति के अन्तर्गत ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पंडित जगदीश प्रसाद स्मारक विद्या निकेतन इंटर कॉलेज शांतिनगर मिर्जापुर ऐहारी की  मेधावी  छात्रा सपना अग्रहरि को  एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक  की जिम्मेदारी सौंपी गई। एक दिन की पुलिस अधीक्षक बनी सपना अग्रहरि के सामने आए कई  मामलों पर जबरदस्त निर्णय लेकर मामलों का निपटारा करवाया।

सपना की बुद्धिमत्ता और सोच को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सहित मौजूद लोगों ने खूब सराहना की। आपको बताते चलें की मिशन शक्ति के तहत मेधावी छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने की दृढ़ इच्छाशक्ति को जाग्रत करने के लिए बालिकाओं को जिलाधिकारीए पुलिस अधीक्षक कोतवाल सहित कई उच्च पदों की एक दिवसीय जिम्मेदारी सौंपी जाती है।

https://www.youtube.com/channel/UCNSSlsRdlSHA3UWezJ-5RHA