Monday , December 23 2024

मानसिक बीमार छात्रा ट्रेन के आगे कूदी हुई मौत..

  • परिजनों ने रेलवे पुलिस को बताया कि मानसिक रूप बीमार चल रही थी..

फतेहपुर.. थारियावं थाना क्षेत्र के औरई गाँव की राजेन्द्र यादव की 20 वर्षीय दीपना देवी सरला महाविद्यालय में बीए की प्रथम वर्ष की छात्रा थी! शनिवार को लगभग 6 बजे सुबह घर में माँ चंद्ररानी से बताया कि थारियावं कोचिंग पढने के लिए साइकिल से जा रहीं हूँ ! तभी अचानक छात्रा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे साइकिल खडी़ कर दिया! थोड़ी देर वही रेलगाड़ियों का इंतज़ार करने लगी! और जब रेल लाइन में रेलगाड़ी आ रही थी! तभी छात्रा ने टे्न के आगे कूद गई! जिससे छात्रा शरीर दो धडो में कटकर दूर जा गिरे! और मौके पर छात्रा की मौत हो गई! घटना की खबर आरपीएफ और जीआरपी की पुलिस शव को पहचान करवाने के लिए आसपास के लोगों को जानकारी दी! ग्रामीणों ने पुलिस को औरई गाँव के राजेन्द्र यादव की पुत्री बताया गया! पुलिस ने औरई गाँव के राजेन्द्र यादव को सूचना दी! घटना की सूचना पर परिजन दौड पडे! शव को देखकर रेलवे पुलिस को बताया कि घर से कोचिंग पढने के लिए थारियावं साइकिल से आती और जाती रही! बेटी एक साल से मानसिक रूप से बीमार हो जाती थी! कभी कभी घर में भाई, माँ और बहनों से झगड़ा कर लेती और बाद खुद ही रोती और विलख पडती थी! और इलाज भी किया जा रहा था! और आज मानसिक संतुलन बिगड़ गया है जिससे रेलवे क्रासिंग में साइकिल खडी कर के टेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर लिया! घटना की सूचना पाकर आरपीएफ प्रभारी रामराज सिंह ने बताया कि परिजनों ने बताया कि छात्रा का मानसिक संतुलन बिगड़ जाने के कारण रेल गाड़ी से कटकर आत्महत्या कर लिया है!शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया..घटना की सूचना पर मां चंद्ररानी देवी, भाई शौरभ यादव, एवं बहनों को रो रो कर बुरा हाल है!