लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने संत रविदास की जयन्ती पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अदाणी प्रकरण को लेकर सरकार को घेरा है।
मायावती ने रविवार को ट्वीट किया है। इसके अलावा पार्टी की ओर प्रेसनोट जारी हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा कि सभी लोगों को ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का अमर अध्यात्मिक संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास की जयन्ती पर उन्हें शत्-शत् नमन। देश एवं दुनिया में रहने वाले उनके समस्त अनुयाइयों को बसपा की ओर से भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।
आगे उन्होंने कहा कि शासक वर्ग भी संतगुरु रविदास को अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की ख़ातिर केवल उनको माथा टेकने का कार्य न करे। बल्कि उनके गरीब एवं दुःखी-पीड़ित अनुयाइयों के हित, कल्याण एवं उनकी भावनाओं का भी खास ख्याल रखे, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।
मायावती ने कहा कि रविदास जयन्ती पर महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि के साथ-साथ उस अदाणी प्रकरण को भी कैसे भुलाया जा सकता है। जो उनके अनुयाईयों और देश की अन्य जनता को त्रस्त किए हुए हैं। नई चिंताओं का कारण है। लेकिन विकट रूप धारण कर चुके इन जनसमस्याओं को की गंभीरता को समझकर इनका सही निदान ढूंढने के बजाए सरकार ने किस्म-किस्म के वायदे करके जनता की अवेहलना करना घोर अनुचित है।
उन्होंने कहा कि अब अडाणी प्रकरण को भी लेकर भारत की इमेज दांव पर है। सभी चिंतित है, किंतु सरकार मुद्दे को भी हल्के में ले रही है। यह सोचने की बात है। दुनिया में अपनी रैंकिंग जमाने वाले देश के एक व्यवसायी के कारण भारत का आर्थिक जगत हथास, निराश और उदास है। देश की अर्थव्यवस्था और आम जनजीवन पर भी इसका दीर्घकालीन प्रभाव पड़ने वाला है।