Monday , March 31 2025

महाकुंभ बड़ी खबर: महाकुंभ में लगी भीषण आग, मुख्यमंत्री योगी भी पहुंचे

महाकुंभ नगर (अमर चेतना): महाकुंभ में भीषण आग लग गई। टेंटों में रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। 20 से 25 टेंट जल गए हैं। यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे आग लग गई है। मौके पर फायर बिग्रेड रवाना हो गई है।महाकुंभ मेले सेक्टर न0 19 पुल नंबर 12 निकट झूंसी रेलवे लाइन के नीचे गीता प्रेस कैंप में लगी भीषण आग। स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की सिलेंडर फटने के कारण आग लगी है। जिस कैंप में आग लगी है उसमें 5 सौ लोग उपस्थित थे।

वहीं, बताया जा रहा है कि 20 से 25 टेंट आग की चपेट में आ चुके हैं, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

आपको बताते चले मुख्यमंत्री योगी भी तुरंत महाकुंभ पहुंच गए हैं। महाकुंभ में आग लगने की घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी भी पहुंचे और मात्र आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया अब तक लगभग चार लोगों के झुलसने की सूचना प्राप्त हुई है। आग  लगने के बाद श्रद्धालुओं में अफरा तफरी का माहौल है।