Monday , December 23 2024

मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता डॉ संदीप पाण्डेय हिरासत में

किसान यात्रा में शामिल होने वाराणसी आ रहे थे

वाराणसी, 24 दिसम्बर। किसान यात्रा में भाग लेने आ रहे सामाजिक कार्यकर्ता मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त डॉ संदीप पांडेय को पुलिस ने शनिवार को कैंट स्टेशन से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने डॉ संदीप और उनके साथ आये कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन गेस्ट हाउस में ले गई। सूचना पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी पुलिस लाइन पहुंच गये। डॉ संदीप और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क से किसान यात्रा लेकर आजमगढ़ जिले के लिए प्रस्थान करना था। यह पदयात्रा आजमगढ़ में प्रस्तावित हवाई अड्डे के विरोध में जारी किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में निकलनी थी। पुलिस प्रशासन ने नगर में धारा 144 लागू होने और कोरोना प्रोटोकाल का हवाला देकर यात्रा को रोक लिया।