Thursday , December 19 2024

छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

बांदा। यूथ फ्रैंडली क्लीनिक एवं राजकीय महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर बीए प्रथम वर्ष की समूह की 50 छात्राओं की संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें छात्राओं को विविध प्रकार की जानकारियां दी गई।
प्राचार्य डा.दीपाली गुप्ता के निर्देश में नोडल अधिकारी यूथ फ्रैंडली क्लीनिक डा.सबीहा रहमानी के संयोजन में गुरुवार को कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कार्यशाला के स्वरूप और महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि मनुष्य के जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन यदि जीवन में प्रबंधन और संतुलन बनाना सीख जाते हैं तो बहुत सी समस्याओं का निदान संभव हो जाता है। उन्होंने छात्राओं को मानसिक संवेदीकरण के प्रति संचेतित करते हुए कहा कि हमे हमेशा अपनी छोटी मोटी उलझनों को दूर करते हुए हमेषा मुस्कुराते हुए जीवन व्यतीत करना चाहिए। डा.जयप्रकाश सिंह ने छात्राओं को कैरियर व पढ़ाई के साथ खुश रहने और अपनी रुचियों को विकसित करने की सीख दी। डा.अंकिता तिवारी, डा.अस्तुति वर्मा, ज्योति मिश्रा ने भी छात्राओं को टिप्स दिए। वीरेंद्र प्रताप चैरसिया ने छात्राओं को मानसिक संवेदीकरण के प्रति संचेतित किया। अंत में प्राचार्य ने सभी को स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किया। इस दौरान छात्राओं को प्रेरक डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में डा.सबीहा रहमानी द्वारा प्रयोगिक अभ्यास के साथ कार्यशाला का समापन किया गया। प्रत्येक कार्यशाला से चयनित छात्रा को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा छात्राओं से कहा गया कि वह अपने गुण व दोष एक पेज पर इमानदारी से लिखे। इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।