Tuesday , December 17 2024

मदनी बोले- मोदी-भागवत जितना यह देश हमारा भी

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के चीफ महमूद मदनी दिल्ली में जमीयत के 34वें अधिवेशन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमारा भाजपा और RSS से धार्मिक नहीं, बल्कि वैचारिक मतभेद है। मदनी ने कहा, ‘भारत हमारा देश है, जितना ये देश मोदी और भागवत का है। उतना ही मदनी का भी है। हमें सनातन धर्म से कोई शिकायत नहीं है, आपको भी इस्लाम से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए।’जमीयत उलेमा-ए-हिंद के चीफ महमूद मदनी जमीयत के 34वें अधिवेशन में शामिल हुए। दिल्ली के रामलीला मैदान में हुए मदनी ने कहा- ये RSS और BJP से हमारी मजहबी और नस्लीय अदावत नहीं है। हम RSS और उसके सर संघ चालक को न्योता देते हैं। आइए, आपसी भेदभाव और दुश्मनी को भूलकर एक दूसरे को गले लगाएं और देश को दुनिया का सबसे शक्तिशाली मुल्क बनाएं।

मदनी ने कहा कि यह भूमि मुसलमानों की पहली मातृभूमि है। यह कहना कि इस्लाम एक ऐसा धर्म है जो बाहर से आया है, सरासर गलत और निराधार है। इस्लाम सभी धर्मों में सबसे पुराना धर्म है। मुसलमानों के लिए भारत सबसे अच्छा देश है, लेकिन यहां मुस्लिमों के खिलाफ नफरत और उकसावे के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हाल के दिनों में इस्लामोफोबिया काफी बढ़ गया है।