फतेहपुर, 13 जनवरी। जिले में शुक्रवार को अपने-अपने परिजनों के भय से भागकर कानपुर नगर जनपद निवासी एक प्रेमी युगल ने फतेहपुर जिले में कोर्ट मैरिज कर ली। इसके पूर्व दोनों ने मंदिर में भी शादी की है। भविष्य में कोई अप्रिय घटना होने पर लड़की ने अपने परिजनों को जिम्मेदार ठहराने की बात कही है।
कानपुर नगर जनपद के ग्राम हरबंसपुर निवासी कामता प्रसाद(23) पुत्र कुड़हा प्रसाद को कानपुर नगर जनपद के ही गांव सुखापुर निवासी वंदना (19) पुत्री नन्हकू से हो गया। दोनों ने अपने-अपने परिजनों की रजामंदी की परवाह किये बिना आज फतेहपुर जनपद की अदालत के समक्ष कोर्ट मैरिज कर जीवन भर साथ जीने की कसम खाई ।
नवविवाहिता वंदना ने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ बिना किसी दबाव के शादी कर रही है,जिसका मेरे माता-पिता विरोध कर रहे हैं। मैं आज से अपने मायके से कोई संबंध नहीं रखूंगी और कभी घर जाऊंगी। यदि मुझे या मेरे पति को कुछ होता है तो मेरे मायके वाले जिम्मेदार होंगे।