फतेहपुर। लमेहटा क्षेत्र के लेखपाल रमाकांत तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित लेखपाल भाजपा नेता के पैतृक गांव बावन में अवैध वसूली कर रहा था। ये कार्रवाई भाजपा प्रांतीय परिषद के सदस्य रामप्रताप सिंह गौतम की शिकायत पर की गई। भाजपा नेता के नेतृत्व में बावन गांव के ग्रामीणों ने लेखपाल की डीएम से अवैध वसूली की शिकायत की थी। शिकायत में गांव के राकेश सिंह ने शपथ पत्र देकर किसानों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया था। डीएम ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपी। एसडीएम ने नायब तहसीलदार बहुआ से जांच कराई, जिसमें आरोप सही होने की पुष्टि हुई। एसडीएम ने क्षेत्र लमेहटा में तैनात लेखपाल रमाकांत तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।