Friday , December 20 2024

एसडीएम के तबादले की मांग को लेकर वकीलों ने दिया धरना, किया विरोध प्रदर्शन

समाधान दिवस मे पहुंचे एडीएम की मान मनौवल पर वकीलों ने डीएम को संबोधित सौपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। एसडीएम लालगंज के तबादले की मांग को लेकर वकीलो ने शनिवार को भी तहसील परिसर मे जमकर बवाल काटा। वकीलों के हंगामा तथा नारेबाजी के चलते संपूर्ण समाधान दिवस मे भी घंटो अफरातफरी का माहौल दिखा। वकीलांे ने समाधान दिवस का बहिष्कार किया और एडीएम को डीएम को संबोधित ज्ञापन सौपा। हालांकि वकीलो के समाधान दिवस के बहिष्कार के ऐलान को देखते हुए शनिवार को लालगंज पुलिस छावनी मे भी तब्दील दिखा। सुबह से ही एहतियातन पुलिस तहसील से लेकर चौक तक अलर्ट दिखी। बवाल की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पीएसी भी मुस्तैद कर रखा था। वकीलों के नारेबाजी के बीच तहसील पार्क मे धरने की जानकारी पाकर वहां एडीएम पहुंचे और अधिवक्ताओं का ज्ञापन लेकर डीएम को अवगत कराने की बात कही। एडीएम के मान मनौवल पर अधिवक्ताओं का धरना स्थगित हुआ दिखा। समाधान दिवस के बाद एडीएम ने सीओ कार्यालय मे संयुक्त अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियो से वार्ता कर समस्याओं की जानकारी ली।
एसडीएम सौम्य मिश्र पर अधिवक्ताओं के साथ अनुचित व्यवहार तथा वादकारियों के भी कामकाज को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए तीन दिनो से लालगंज के अधिवक्ता आंदोलनरत हैं। शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने बैठक के जरिए शनिवार के संपूर्ण समाधान दिवस के बहिष्कार का ऐलान किया था। शनिवार की सुबह तहसील पहुंचे अधिवक्ता एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वकीलों ने कैम्पस मे विरोध मार्च के बाद पार्क मे धरना शुरू कर दिया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व महामंत्री शेष तिवारी की अगुवाई मे वकील धरने मे एसडीएम के खिलाफ भाषणबाजी करने लगे। इसकी जानकारी पाकर जिले के  एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा धरना स्थल पर सीओ रामसूरत सोनकर के साथ धरनास्थल पर पहुंचे। यहां वार्ता के दौरान अधिवक्ता उनसे एसडीएम के तबादले को लेकर दो टूक बात के तेवर मे दिखे। एडीएम ने डीएम के नाम पारित प्रस्ताव की प्रति लेते हुए वकीलो को समझाया बुझाया। तहसील समाधान दिवस के बाद एडीएम ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से बातचीत भी की। इस दौरान उपाध्यक्ष बीके तिवारी, दिनेश मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, शिवाकांत उपाध्याय, संदीप सिंह, टीपी यादव, संतोष पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, विपिन शुक्ल, शैलेन्द्र सिंह, अनूप पाण्डेय, विनय शुक्ल, सिंटू मिश्र, संजय सिंह, प्रमोद सिंह, घनश्याम मिश्र, मनीष तिवारी, मनोज शुक्ल, शिवेन्द्र तिवारी, अखिलेश द्विवेदी, आदि अधिवक्ता रहे। इधर वकीलों के समाधान दिवस मे बवाल की आशंका को लेकर पुलिस भी अलर्ट दिखी। सुबह ही तहसील गेट पर फोर्स का भारी जमावडा हो उठा। इंदिरा चौक पर भी पुलिस तैनात दिखी। वहीं पीएसी को भी कोतवाली परिसर मे अलर्ट देखा गया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश का कहना है कि एसडीएम के तबादले न होने की स्थिति मे सोमवार को भी आंदोलन जारी रहेगा।