केंद्रीय गृह मंत्रालय अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर आज आखिरी समीक्षा बैठक कर सकता है। नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित होने वाली बैठक की अध्यक्षता गृह सचिव अजय भल्ला करेंगे। देश के लगभग 80 फीसदी भाग तक मानसून पहुंच गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को अगले चार से पांच दिन तक ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।