Thursday , April 3 2025

बड़ी लापरवाही: गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में पानी छिड़काव न होने से बढ़ा बीमारियों का खतरा

रायबरेली में गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है कहीं बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे डंफर मौत बांट रहे हैं तो कहीं पानी का छिड़काव न किए जाने से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है लोग बीमार हो रहे हैं जिसको लेकर लोगों में लगातार नाराजगी देखने को मिल रही है। छिपिया गांव के बगल से अंदर पास बनाया गया है जो रास्ता क्षेत्र के प्रमुख बाजार लक्ष्मीगंज, बाबूगंज, और धार्मिक स्थल बूढ़े नाथ बाबा परम धाम मिर्जापुर ऐहारी सहित ऊंचाहार कोतवाली और तहसील को जोड़ता है। उसी रास्ते पर पानी का छिड़काव न होने से धूल का गुबार उड़ता रहता है जिससे दिन में भी रात का माहौल बना रहता है। जिसको लेकर एक्सप्रेसवे के बगल में बसे घरों में बीमारियों का खतरा बढ़ा हुआ है। उड़ती धूल की वजह से खासी , दमा जैसी बिमारियों से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है।स्थानीय निवासी सुधीर, अभय, राम आसरे आदि ने बताया कि यहां टैंकर के द्वारा पानी का छिड़काव न किए जाने से धूल उड़ती रहती है जिससे लोग परेशान हैं। लोगों ने समय- समय पर पानी का छिड़काव किए जाने की मांग की है।