Friday , April 18 2025

रोडबेज कर्मियों को जुआ खेलते कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

महोबा मुख्यालय के रोडवेज परिसर में बीती रात एआरएम ऑफिस के पीछे लम्बे समय से चल रहे जुआ के फड़ पर पुलिस ने एका एक छापा मार लगभग आठ जुआडीयों को बावन पत्तो के साथ गिरफ्तार किया है
आपको बता दें कि रोडवेज परिसर काफी दिनों से अपने किसी ना किसी करनामे की वजह से चर्चा में बना रहता है ! लम्बे समय से यहाँ जुआडिओ और शरावियों की महफिले सजा करती थी ! कई शिकायतों के बाद बीती रात चौकी इंचार्ज भटीपुरा उपेंद्र प्रताप की अगुआई मे कोतवाली पुलिस के साथ जुये के फड़ पर एका एक पुलिस टीम ने छापा मारा और जुआ खेल रहे जुआडियो को मौके से गिरफ्तार किया ! गिरफ्तार हुये लगभग आठ जुआडियो से एक तांस की गड्डी और लगभग चौबीस हजार रूपए बरामद होने की खबर मिली है !सभी जुआड़ी रोडवेज कर्मी बताये जा रहे है!हैरत की बात है की लम्बे समय से चल रहे जुये और शराब के अड्डों से आखिर कैसे एआरएम महोबा अनभिज्ञ थे देखना दिलचस्व होगा की अब रोडवेज के अधिकारी इन रोडवेज कर्मियों पर क्या विभागीय कार्यवाही अमल मे लाते है!जिस तरह से रोडवेज परिसर मे जुआडियो का अड्डा और शराबियों के लिए आरामगाह बना हुआ था इससे रोडवेज की भी छवि आम जन मानस मे खराब हो रही है! वही पुलिस ने मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है ! पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह की शक्ति से जनपदीय पुलिस चुस्त दुरुस्त नजर आने लगी है !