प्रतापगढ़। राशन वितरण मे कोटेदार पर धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने मंगलवार को सरकारी खाद्यान्न की दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों को दुकान के सामने हंगामा देख गांव के कुछ लोगो ने इसकी सूचना तहसील मे अफसरो को दी। पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार को फोन पर फटकार लगायी तो उसने वितरण कार्य शुरू किया। सांगीपुर के सरूआ ग्राम सभा में राशन वितरण को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों मे आक्रोश पनप उठा। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार जुगुल किशोर ग्रामीणो का निशानी अंगूठा लगवाने के बाद राशन न देकर दुकान बंद कर कही चला गया। इस पर ग्रामीण दुकान के सामने ही धरना प्रदर्शन व हंगामा करने लगे। शिकायतकर्ताओं ने इसकी जानकारी फोन पर एसडीएम को दी। एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को फटकार लगायी तो पूर्ति निरीक्षक के फोन पर कोटेदार दुकान पहुंचा और कुछ ग्रामीणों को राशन दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार मिलीभगत कर सरकारी राशन को गडप किया करता है। विरोध प्रदर्शन करने वालो मे क्षेत्र पंचायत सदस्य रामचंद्र वर्मा, राजेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश शर्मा, सुधीर यादव, अशोक वर्मा, शिवम गुप्ता, प्रवेश पाल, मनीष आदि रहे।