रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो): शराब पीने के लिए पैसा ना देने पर एक कलयुगी पुत्र ने अपने मां और बाप की जमकर पिटाई की, जिससे मां बाप दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले में पिता ने पुत्र के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने और अपनी तथा पत्नी की जान बचाने की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि, कोतवाली क्षेत्र महराजगंज के ओथी गांव के रहने वाले रामखेलावन पासी ने कोतवाली महराजगंज में दी गई तहरीर में बताया है कि, उसका एकमात्र पुत्र सतनाम शराब पीने का आदी है। जबकि कमाई धमाई के नाम पर ढेले भर का काम नहीं करता है। आए दिन वह घर में मां और बाप से शराब पीने के लिए पैसे मांगता रहता है।
बुधवार को दिन में लगभग 9:00 बजे वह अपनी मां से शराब पीने के लिए ₹200 मांग रहा था। मां ने पैसा ना होने की बात कहकर उसे मना कर दिया, तो क्रोध में आकर उसने मां को डंडे से बुरी तरह पीटा। जिससे मां बेहोश हो गई। सूचना मिलने पर खेतों में काम कर रहे रामखेलावन मौके पर पहुंचे, तो सतनाम ने उनकी भी जमकर पिटाई की। दोनों घायलों को सीएचसी महराजगंज लाया गया है।
मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस में रामखेलावन द्वारा मिलने पर सतनाम के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए दे दी गई है।