नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में बुधवार को कई धमाकों की खबर है। अफगान समाचार एजेंसी के मुताबिक तालिबान (Taliban) के अधिकारियों ने अभी तक राजधानी शहर में हुए विस्फोटों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। रविवार को अफगानी प्रेस ने जानकारी साझा की थी कि काबुल (Kabul) के सैन्य हवाई अड्डे पर हुए एक अन्य विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए थे और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
तालिबान सरकार की नहीं आई टिप्पणी
अफगानिस्तानी मीडिया ने जानकारी साझा की है कि फिलहाल ताजा हमलों को लेकर तालिबानी सरकार की ओर से आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है। इससे पहले हुए हमलों को लेकर तालिबान (Taliban) के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर ने कहा कि विस्फोट में काबुल में सैन्य हवाईअड्डे के मुख्य द्वार के करीब माजूद लोग घायल हुए हैं। पिछले महीने काबुल में एक चीनी होटल को निशाना बनाया गया था। अफगानिस्तान में इस तरह के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि काबुल में हुए इस हमले को लेकर ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दी है चेतावनी
अफगानिस्तान में टीटीपी के ठिकानों पर हमला करने की धमकी के बाद तालिबान ने पाकिस्तान को फिर से चेतावनी दी है। तालिबान के प्रवक्ता ने एक बयान में पाकिस्तान से कहा कि वह आधारहीन बातचीत और भड़काऊ विचारों से दूर रहे। उन्होंने यह भी कहा कि यह खेदजनक है कि पाकिस्तानी अधिकारी अफगानिस्तान के बारे में ‘झूठे बयान’ दे रहे हैं।
यूजर्स दे रहे कुछ ऐसे रिएक्शन
बयान में आगे कहा गया है कि अफगानिस्तान का इस्लामी अमीरात पाकिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है और सभी तरह से विश्वास करता है जिससे इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
लगातार बढ़ रहे हैं अगानिस्तान में धमाके
अफगानिस्तान में पिछले कुछ महीनों में इस तरह के धमाके लगातार बढ़े हैं। सरकार के आधिकारिक बयानों के मुताबिक रविवार को हवाई अड्डे के सैन्य इलाके के आसपास के क्षेत्र में सुबह 8 बजे के करीब एक जोरदार विस्फोट सुना गया था। इस धमाके के बाद अफगानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक के एक निवासी ने कहा कि रविवार देर रात उसका भाई जो वायु सेना का एक अधिकारी था विस्फोट में मारा गया था।