Friday , April 11 2025

रोटी पेयजल योजना का जहानाबाद विधायक ने किया लोकार्पण

फतेहपुर (अमर चेतना)। शासन की शीर्ष प्राथमिकता के कार्यक्रम जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद के विकास खण्ड अमौली की ग्राम पंचायत रोटी में पेयजल योजना के पूर्ण होने के उपरांत विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल द्वारा क्षेत्रीय उपस्थित नागरिकों एवम ग्रामवासियों की उपस्थिति में पेयजल योजना का लोकार्पण किया गया। विधायक द्वारा ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए योजना से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया गया कि शुद्ध पेयजल पीने से ग्रामवासी जल जनित रोगों से बचेंगे और बीमारी के इलाज में खर्च होने वाला पैसा भी बचेगा, साथ कि मा0 विधायक ने लोगों से अपील की की पानी को व्यर्थ न बहाएं। पेयजल योजना के निर्माण से लोगों में खुसी का माहौल रहा, और ग्रामीणों ने विधायक को इस योजना के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि अचल सिंह, जूनियर इंजीनियर उज्ज्वल कुमार तथा आशिष कुशवाहा, ग्राम प्रधान, तथा ग्रामीण उपस्थित रहे