फतेहपुर : शासन के अपर मुख्य सचिव गृह रजनीश दुबे के निर्देश पर तीन दिन से चलाए जा रहे देसी और विदेशी शराब की दुकानों की चेकिग में शुक्रवार को आबकारी पुलिस ने चार दुकानों में चेकिंग की। यहां स्टाक रजिस्टर न मिलने के साथ बोर्ड न लगे होने की अनियमितता पाई। इस पर संचालकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है इसके बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
सदर आबकारी निरीक्षक राबिन आर्या के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के लोधीगंज स्थित बीयर शाप, वीआइपी रोड, पटेलनगर स्थित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया था। यहां लोधीगंज दुकान में अनियमितता मिली। इसके बाद हुसेनगंज कस्बा में स्थित अंग्रेजी, बारामील में देसी शराब और सातमील तिराहा में विदेशी शराब की दुकान में स्टाक रजिस्टर व दुकान में बोर्ड नहीं मिला। इसके बाद अवैध शराब के मद्देनजर प्रयागराज-कानपुर हाईवे स्थित ढाबों में चेकिग की गई लेकिन कुछ नहीं मिला। जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा ने बताया कि अनवरत धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा हैं।