रिर्पोट: पीयूष तिवारी
रायबरेली (अमर चेतना)। जहां पूरा देश 15 अगस्त को आजादी के 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा था वहीं रायबरेली के महिला थाना से एक ऐसी लापरवाही पूर्ण घटना भी सामने आयी जो शर्मसार कर देने वाली है। जब से महिला थाने की कमान उमा अग्रवाल के हाथों में आई है तब से लगातर रायबरेली का महिला थाना सुर्खियों में रहा। फिर चाहे समझौते के लिए बुलाई गई महिला से थाने के अंदर ही उसके बच्चे को छीनकर महिला की थाने के अंदर पिटाई करने का हो या फिर कुछ और घटनाएं। एक ओर जहां पूरा देश आज़ादी के जश्न में सराबोर था, वही रायबरेली महिला थाना अपनी लापरवाही से सुर्खियां बटोर रहा था। 15अगस्त को सभी सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में झंडारोहण कर आजादी का जश्न मनाया जाता है। इसी क्रम में रायबरेली महिला थाने में भी झंडारोहण किया गया। झंडा फहरा दिया गया राष्ट्रगान गाया गया कुछ देर में महिला थाने के सामने कुछ लोगों जमा हो गए और आपस में चर्चा करने लगे की महिला थाने में तो राष्ट्रध्वज उल्टा फहराया गया है। जब लोगों को चर्चा करते महिला थाना प्रभारी उमा अग्रवाल ने देखा तो लोगों से पूछा क्या हुआ। तब लोगों ने कहा कि मैडम झंडा उल्टा फहराया गया है। तो मैडम ने कहा उल्टा फहराया नही गया पलट गया है। फिर एक महिला आरक्षी ने कहा मैडम उल्टा ही है सही कर देती हूं। तब महिला आरक्षी ने झंडे को सही किया। वहीं जब इस लापरवाही पूर्ण घटना की वीडियो कुछ मीडिया कर्मी बनाने लगे तो थाना प्रभारी ने उन्हें रोका और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश भी की । वैसे मामला उच्चाधिकारियों की संज्ञान में आ गया है , इस मामले में महिला थाना प्रभारी उमा अग्रवाल से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है । अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा मामला संज्ञान में आया है । जांच की जा रही है दोषियों पर अवश्य कार्यवाही की जायेगी। उन्हे बिल्कुल भी बक्शा नहीं जायेगा। वैसे थाना प्रभारी उमा अग्रवाल का विवादों से पुराना नाता रहा है मिल एरिया थाने में तैनाती के दौरान भी उमा अग्रवाल की कार्य शैली सवालों के घेरे में रही।