कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के निदूरा गांव में एक डेढ़ साल के मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई , मासूम की मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस व राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचकर हादसे का जायजा लेते हुए पुलिस ने शव का पंचनामा किया।
बताया जाता है कि सैनी कोतवाली क्षेत्र के निदूरा गांव निवासी अरुण कुमार गैर प्रांत में रोजी रोटी की सिलसिले में गया है घर में अरुण की पत्नी व डेढ़ वर्ष का इकलौता पुत्र कार्तिक रहता है। अरुण के घर के पीछे तालाब है, सोमवार की सुबह कार्तिक डेढ़ वर्ष दुकान से कुरकुरा लेकर घर की ओर जा रहा था तभी तालाब के पास कार्तिक से कुरकुरा गिर गया जिसे उठाने के चक्कर में मासूम कार्तिक तालाब में गिर गया और डूब गया। हादसे की खबर परिजनों को मिली तो आनन फानन में मासूम को तालाब से बाहर निकाला इस दौरान घर में कोहराम मच गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस व प्रभारी राजस्व निरीक्षक प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया इस दौरान पुलिस ने शव का पंचनामा की लिखापढ़ी के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मासूम की मौत से घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है।