Friday , December 20 2024

भारत ने पहला टेस्ट 188 रनों से जीता, बांग्लादेश 324 रनों पर सिमटी

नई दिल्ली। India vs Bangladesh (IND vs BAN) 1st Test Day 5: बांग्लादेश और भारत (IND vs BAN) के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में भारत (India) ने पांचवें दिन के पहले सेशन में बांग्लादेश (Bnagladesh) को ढेर कर दिया। बांग्लादेश की टीम सभी विकेट खोकर 324 रन बना सकी। इस मैच को भारत (India) ने 188 रनों से जीत लिया।

चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में भारत (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 513 रन का टारगेट दिया था।

बांग्लादेश ने 272 रनों से आगे खेलना शुरू किया। बांग्लादेश की टीम पांचवें दिन के पहले सेशन में अच्छी शुरुआत की। शाकिब अल हसन अपने इरादे साफ करके आए थे। लेकिन सिराज ने मेहदी हसन को 13 रनों पर चलता किया। शाकिब अल हसन ने तेजी से खेलते हुए 84 रन बनाए और कुलदीप के गेंद पर आउट हो गए।

कुलदीप ने अगली सफलता इबादत हुसैन को आउट करके दिलाया। उसके बाद अक्षर पटेल ने अंतिम विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। भारत के लिए दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 4, कुलदीप यादव ने 3, मोहम्मद सिराज ने 1, उमेश यादव ने 1 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट चटकाए।