Saturday , March 29 2025

सेहत: जिम क्लब का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

(अविनाश पाण्डेय )

 

सलोन, रायबरेली( अमर चेतना) ( 19जनवरी रविवार) तहसील मुख्यालय से दूर कस्बा सूची में स्पेशल फोर्सस फिटनेस जिम 3 क्लब का समारोह पूर्वक उद्घाटन सलोंन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी रहे मोहम्मद इरफान सिद्दीकी एवं जिम के एमडी मोहम्मद इरफान के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। यह तीसरी ब्रांच का उद्घाटन था। इस मौके पर जिम के ट्रेनर सनी साहू ,मोहम्मद रजी, डॉक्टर इमरान, अनूप यादव, मोहम्मद तय्यब सर, मोहम्मद जैद मेवाती, मोनू सिंह, गुड्डू मेवाती, ट्रेनर तहसीन सर समेत तमाम गणमान्य लोग व युवा उपस्थित रहे।