- वर्ल्ड विजन की संगोष्ठी में धर्म गुरूओं ने कई विषयों पर की चर्चा
बच्चों को दुर्व्यवहार से बचाने व संपूर्ण जीवन देने का किया आग्रहफतेहपुर। वर्ल्ड विजन संस्था की ओर से शहर के हरिहरगंज स्थित एक होटल में धर्म गुरूओं के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें उपस्थित हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख धर्मगुरूओं ने कई विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अपने-अपने समाज को जागरूक करने की बात कही। बच्चों को दुर्व्यवहार से बचाने व सम्पूर्ण जीवन देने का आग्रह भी किया गया।
वर्ल्ड विजन मैनेजर स्टीव डेनियल राव ने संगोष्ठी की अध्यक्षता की। संगोष्ठी में हिन्दू धर्म से केके पाण्डेय, मुस्लिम समुदाय से शहरकाजी सईदुल इस्लाम अब्दुल्ला, सिक्ख समुदाय से ज्ञानी गुरूवचन सिंह व इसाई समुदाय के फादर जार्ज ने शिरकत की। कार्यक्रम में लगभग आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने शिरकत की। सभी धर्म गुरूओं ने कोविड-19 के संदेशों को विस्तार से बताया। साथ ही बच्चों को विभिन्न प्रकार के शोषण से सुरक्षा, विशेष रूप से लिंग भेदभाव, कम उम्र में शादी व मानसिक स्वास्थ्य पर संबोधित किया। सभी ने अपने-अपने समुदाय को इन विषयों को लेकर प्रेरित करने पर जोर दिया। एफ एंड डी मैनेजर रतनराज व वर्ल्ड विजन मैनेजर स्टीव डेनियल राव ने बताया कि वर्ल्ड विजन एक बाल केंद्रित और समुदाय को सशक्त करने वाला संगठन है जो बच्चों की भलाई के लिए विशेष रूप से सबसे कमजोर बच्चों और समुदाय में परिवारों के लिए काम कर रहा है। वर्ल्ड विजन के हसवा ब्लॉक में 2008 से 12 पंचायतों, पीआरआई और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा है। हाल ही में वीडियो वैन के माध्यम से हसवा ब्लॉक में कोविड-19 के संदेशों टीकाकरण और बच्चों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा की है। उन्होने अपनी टीम के साथ जिले के लोगों से बच्चों को विभिन्न प्रकार के दुर्व्यवहारों से बचाने और उन्हें संपूर्ण जीवन देने का आग्रह किया। इस मौके पर अरविंद, दीपक, सिरिल, सैमुअल, अभिषेक, रोहन, प्रशांत, जितेंद्र भी मौजूद रहे।