Tuesday , April 1 2025

पुरानी रंजिश में दबंगों ने पीटकर चार को किया घायल मुकदमा दर्ज

रायबरेली के रोहनिया ब्लॉक स्थित रसूलपुर गांव में दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। शनिवार शाम करीब 7 बजे की घटना में चार लोग घायल हुए हैं।

पीड़ित अमृतलाल ने सलोन कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि गांव के ही इंद्राज पटेल, दशरथ पटेल, मुन्नालाल पटेल और विमलेश पटेल ने पुरानी रंजिश के चलते उनके घर पर हमला किया। आरोपी पहले गालियां देने और धमकाने लगे।

विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में अमृतलाल के बेटे पप्पू पटेल, प्रदीप पटेल, बेटी सीमा पटेल और पत्नी सुभाऊ पटेल घायल हो गए।

सलोन कोतवाल ने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।