Tuesday , December 17 2024

‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने कहा-वाजपेयी ने हर क्षेत्र में भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया

नई दिल्ली, 25 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर नमन किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने शिक्षा, विदेश नीति और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित हर क्षेत्र में भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज, हम सभी के श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती है। वो महान राजनेता थे। उन्होनें देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के ह्रदय में उनके लिए एक खास स्थान है। कोलकाता निवासी आस्था द्वारा भेजे गये एक पत्र का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस पत्र में आस्था ने हाल की अपनी दिल्ली यात्रा का जिक्र किया है। वे लिखती हैं कि इस दौरान उन्हें प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने के लिए समय निकाला। इस संग्रहालय में उन्हें अटल जी के गैलरी खूब पसंद आई। अटल जी के साथ वहां खींची गई तस्वीर तो उनके लिए यादगार बन गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी की गैलरी में हम देश के लिए उनके बहुमूल्य योगदान की झलक देख सकते हैं।