Monday , December 23 2024

कुंडेश्वर धाम में हर-हर महादेव के लगे उद्घोष, उमड़ा सैलाब

खागा/फतेहपुर। शनिवार को पूरे देश में महाशिवरात्रि मनाई गई। इसी क्रम में खागा तहसील क्षेत्र के मंझिलगांव स्थित कुंडेश्वर धाम के मंदिर में महाशिवरात्रि के चलते भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें अपनी बारी आने की प्रतीक्षा कर रही थी।
हाथ में जल और बाबा के श्रृंगार का सामान लिए लोग बाबा का जय-जयकार कर रहे थें। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी लाइन में भक्तिभाव से लगे हुए थें। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने का अनुमान पहले से ही प्रशासन को था इसलिए तहसील प्रशासन की तरफ से मुकम्मल तैयारी की गई थी। व्यवस्थित तरीके से भक्तों को जलार्पन करवाया गया। महाशिवरात्रि पर जहां एक तरफ भक्तों का जनसैलाब उमड़ता रहा तो दूसरी तरफ तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया। भोर सुबह से ही प्रशासनिक अमला कुंडेश्वर धाम पर उपस्थित होकर व्यवस्थाओं को सुचारू ढंग से निगरानी करता रहा और पुलिस विभाग सुरक्षा के लिए कटिबद्ध दिखाई दिया। भक्तगणों द्वारा सुबह से ही जलाभिषेक व पूजा-अर्चना लगातार होती रही। भक्तजनों के बीच ही उप जिलाधिकारी खागा मनीष कुमार, तहसीलदार ईवेंद्र कुमार अपने राजस्व मातहतों के साथ व्यवस्था देखने के साथ ही पूजा-अर्चना भी किया। इसी कड़ी में ग्राम उमरा के मूल निवासी एवं वर्तमान में डलमऊ (रायबरेली) में स्थित खड़ेश्वर दास जी महाराज आश्रम के महंत एवं आगामी लोकसभा-2024 के फतेहपुर संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार पण्डित विजय शर्मा महाराज उर्फ गणेशदास जी महाराज ने भी अपने सहयोगियों के साथ दर्शन कर वहां उपस्थित साधु-संतों एवं आम जनमानस से आशीर्वाद लिया। इस दौरान गणेशदास जी महाराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यहां की विशेषता को देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बृहद प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इस दौरान राजस्व विभाग की ओर से राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह बुदवन, त्रिभुवन नाथ मिश्रा ऐरायां, अरविंद सिंह टेनी, लेखपाल अमरजीत, दिलीप कुमार, अपूर्व सिंह, उमेश त्रिपाठी के साथ ही ग्राम प्रधान पूजा सिंह एवं उनके प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह व्यवस्था में मुस्तैद दिखाई दिए।