बीडीओ ने पंचायत सहायक को दिया दो दिन का समय मांगा स्पष्टीकरण
(अविनाश पाण्डेय)
ऊंचाहार रायबरेली। रोहनिया ब्लाक की ऐहारी बुजुर्ग गांव में अमर चेतना की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। पंचायत कार्यालय में ताला लगाकर नदारद पाई गई पंचायत सहायक की खबर अमर चेतना ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
जिसके बाद बीडीओ ने पंचायत सहायक कि पैरवी करते हुए कहा था कि कहीं चली गई होगी आप का जब काम हो बताना वो आ जाएगी जैसे बेतुके बयान पर हमने अपने अगले अंक में बीडीओ सुनील सिंह से कई तीखे सवाल भी पूंछे थे। आखिरकार मामले को तूल पकड़ता देख बीडीओ सुनील सिंह ने पंचायत सहायक से स्पष्टीकरण मांगने में ही भलाई समझी और कहा कि स्पष्टीकरण में उचित जवाब ना मिलने पर पंचायत सहायक के खिलाफ उचित कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। बीडीओ साहब ने पंचायत सहायक को स्पष्टीकरण के लिए दो दिन का समय दिया है।