देश को आजाद कराने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने निभाई अहम भूमिका: श्रुति
फतेहपुर। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती एवं सड़क सुरक्षा माह (सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा) के अंतर्गत सोमवार को शांतीनगर स्थित स्पोर्ट स्टेडियम में मानव श्रृंखला समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर व गुब्बारे उड़ाकर किया। उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओ, शिक्षकों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के कैडेट्स, युवा मंगल दल, प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों, परिवहन से जुड़े डीलर्स, ट्रांसपोटर्स, मोटर ड्राइविंग स्कूल समेत समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया। छात्राओ ने सड़क सुरक्षा संबंधित रंगोली, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण कर सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी। डीएम ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी जी अनुशासन दृढ संकल्पित व्यक्ति थे। देश को आजाद कराने के साथ अनेक चुनौतियों का सामना करके देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई। विकास के पथ पर आगे बढ़ाने की परिकल्पना को साकार करने की हम सबकी जिम्मेदारी है। नेताजी की जीवन गाथा पढ़ने पर एक नई ऊर्जा का संचार मिलेगा। उनकी परिकल्पना अपने जीवन पर डालेगे तो सपना साकार होगा। छात्र छात्राओं से कहा कि आज हम सब ने मिलकर जो शपथ ली है उसका स्वयं पालन करें और अपने माता-पिता व परिवार की सदस्यों एवं आस-पड़ोस तथा कम से कम 10 लोगो को भी यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ ही दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात आज जीवन का मुख्य अंग बन गया है। हमारी छोटी असावधानी से बड़ी-बड़ी दुर्घटनाऐं हो जाती है जिसका सीधा प्रभाव व्यक्तियों के परिवार पर पड़ता है। सभी व्यक्तियों व छात्र-छात्राओं से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने का अवाहन किया। कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्य, सीओ यातायात प्रगति यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एआरटीओ प्रशासन पुष्पांजलि मित्रा गौतम, एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश चन्द्र यादव, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, समाजसेवी अशोक तपस्व के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।