कन्नौज, 27 दिसंबर। सोमबार देर रात लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसे में मरने वालों में मेरठ के लावड़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, लिपिक व स्वच्छ भारत मिशन के टीसी शामिल ।
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के 172 किलोमीटर के पास बीते सोमवार की देर रात हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में मेरठ जनपद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई। हापुड़ के रहने वाले अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह पिछले चार वर्षों से लावर नगर पंचायत मैं कार्यरत थे। वहीं मवाना खुर्द निवासी असलम भी नगर पंचायत में ही तैनात थे। पुलिस के मुताबिक सोमवार की देर रात अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह, असलम और तनुज ठाकुर लखनऊ से मेरठ वापस एक्सप्रेस-वे से आ रहे थे।
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के 172 किलोमीटर के पास खड़ी ट्रक में कार पीछे से घुस गई। इससे भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि एक के बाद एक पांच कारें आपस में टकरा गईं। घटना की वजह अधिक कोहरा व धुंध बताया जा रहा है। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद तीनों को कन्नौज स्थित तिर्वा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सबसे पहले अधिशासी अधिकारी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद असलम और तनुज की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में पुलिस ने फोन से अधिशासी अधिकारी दौराला नगर पंचायत को दी। बताया जा रहा है कि तनुज ठाकुर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत लावर नगर पंचायत में टीसी की जिम्मेदारी दी गई थी। अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह पर लावर नगर पंचायत के अलावा सिवालखास और हर्रा नगर पंचायत का भी अतिरिक्त कार्यभार था। साथ ही असलम पर भी लावर के अलावा हर्रा और खिबाई नगर पंचायत का लिपिक का चार्ज था।