Thursday , December 19 2024

शहीदों का सम्मान हम सब का प्रथम कर्तव्य- के पी सिंह

  • शहीद नानका जी के शिलापट्ट का कोतवाली में अनावरण

प्रयागराज। भारत भाग्य विधाता के सहयोग से अमर शहीद ननका जी की शौर्य गाथा अब कोतवाली में सभी लोगों को पढ़ने को मिलेगी । अजी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शहीदों का सम्मान हमारा प्रथम कर्तव्य है आज के बाद कोई भी कोतवाली आएगा तो वह अमर शहीद ननका जी की शौर्य गाथा को पड़ेगा और प्रेरित होगा।

ननका जी कीआज  शिला पट्टिका अनावरण  कार्यक्रम में बोलते हुए डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि प्रयागराज क्रांतिकारीयों की भूमि रही है। कौन से क्रांतिकारियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान इस मातृभूमि की आजादी के लिए दिया यह आने वाले समाज को जानना चाहिए । अमर शहीद ननका जी की शहादत प्रेरणा देने वाली है, युवाओं को इन से प्रेरणा लेकर देश और समाज को बनाने में जुटना चाहिए। हमें आने वाले समय में ननका जी जैसे ऊर्जा के स्रोत युवा चाहिए जो देश और समाज को एक दिशा दे सके।

कार्यक्रम के संयोजक और भारत भाग्य विधाता के चेयरमैन वीरेंद्र पाठक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करके हम अपने पूर्वजों के मान सम्मान को महिमामंडित कर पाएंगे। हम वंश नहीं बन सकते लेकिन उनके दिखाए मार्ग पर चल के उनका अंश जरूर बन सकते हैं जिससे देश और समाज मजबूत हो सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर डीपी दुबे ने कहा कि बलिदानीओ के कार्यों को जनता के समक्ष लाकर उन की प्रेरणादायक कहानियां जन जन तक पहुंचाने में भारत भाग्य विधाता संगठन महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।  आशुतोष संड ने शहादत को नमन किया और कहा कि   शहीदों के सम्मान में यह पत्थर आने वाली पीढ़ी को हमारे पूर्व,अवसरों के शौर्य को प्रदर्शित करेगा।

उल्लेखनीय है कि आज कोतवाली पर अमर शहीद ननका जी के शौर्य का पत्थर  लगा। यहीं उनकी शहादत हुई थी। आज के दिन 1942 में तिरंगा झंडा अपने नासिक में छुपा कर कोतवाली के अंदर ले गए क्योंकि नानका रोज शौचालय साफ करने जाते थे इसलिए सिपाहियों ने उनको नहीं रोका वह सीधे कोतवाली के ऊपर चले गए और यूनियन जैक उतारकर तिरंगा चढ़ा दिया। ऐसे समय नीचे से सिपाहियों ने देखा और उन्हें गोली मारकर शहीद कर दिया।
शहीद हुए नानका जी के अलावा रमेश मालवीय लाल पदमधर और बैजनाथ गुप्त को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

कार्यक्रम में एसपी सिटी दिनेश सिंह सीओ उपेन्द्र तिवारी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अरविंद पांडे ने किया और धन्यवाद बृजमोहन ने दिया।  ,ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, पूनम जी रानी जी,उत्तम जी शशिकांत प्रमोद शुक्ला जी दिव्याशु,अशोक पाठक अनंतराम सिंह दिलीप द्विवेदी  मिर्जापुर से इस  कार्यक्रम में भाग लेने आये राजेश तिवारी और रतन जी दिलीप जी संदीप वालिया शंभूनाथ बारी, अनंतराम सिंह पवन पटेल शिव मौर्या पंकज श्रीवास्तव कुलदीप शुक्ला अनंतराम सिंह भारत भाग्य विधाताओं का बहुत आभार व्यक्त करता हूँ जिनकी वजह से यह कार्य सरलता से हो पाया।