कोरोना से बचाव के लिए दूसरे दिन भी चलाया जागरूकता अभियान
फतेहपुर। आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आरोग्य भारती के जिला सचिव व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने विगत वर्षों की भांति कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए कोरोना बचाव व जागरूकता महाभियान के द्वितीय दिवस पर सफाई कर्मियों के बीच होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया।
सर्वप्रथम यूथ आइकान नगर पालिका परिषद के कार्यालय पहुंचे। जहां पूरे स्टाफ को रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया तत्पश्चात पूरे वर्ष अनवरत अपनी सेवाओं के माध्यम से हमारे वार्डों व जनपद को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मियों को सुरक्षित व स्वस्थ रखने के उद्देश्य से डॉ अनुराग ने सभी 350 कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों को सफाई नायकों के माध्यम से कोरोना के संक्रमण को कम करने व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया। सभी को साबुन से अच्छी तरह से हाथ धुलने व मास्क लगाने हेतु जागरूक भी किया। इस अवसर पर सफ़ाई नायक लईक, परवेज़, बिरजू, शेषांश कुमार, मुकेश, चंद्र प्रकाश, संजय, श्रवण कुमार, महेश, अमजद, नफीस अहमद सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव व नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद हबीब उपस्थित रहे।