Saturday , April 5 2025

हाईस्कूल की छात्रा घर से नकदी लेकर प्रेमी संग फरार, केस दर्ज

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी घर से नकदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई , किशोरी की मां ने खोजबीन के बाद सिराथू के एक युवक पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है , पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने सैनी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने रिश्तेदारी गई थी घर में उसकी मां व 17 वर्षीय नाबालिक बेटी जो कक्षा दस की छात्रा है । पीड़िता का आरोप है कि शनिवार की रात उसकी बेटी घर से छः हजार की नकदी , मोबाइल व कपड़े लेकर पीछे का दरवाजा खोलकर फरार हो गई , बेटी की काफी खोजबीन के बाद पता चला कि सिराथू कस्बे का एक युवक उसकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया है । पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।