Monday , December 23 2024

स्वास्थ्य विभाग ने जिले के चार अवैध नर्सिंग होमों को किया सीज , संचालकों पर एफआईआर की तैयारी में जुटा विभाग

फतेहपुर। सीएमओ की टीम ने शनिवार को जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे चार प्राइवेट अस्पतालों को सीज किया है। कोई कागजात न दिखाने पर विभाग ने सीज की कार्यवाई की है। इस कार्यवाई से अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। शहर के ताँबेश्वर रोड में संचालित न्यू विकास नर्सिंग होम, अदिति नर्सिंग होम, भारत नर्सिंग होम, के अलावा असोथर में संचालित हो रहे मां वैष्णो पाली क्लीनिक को सीज किया है। इस अस्पताल के झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शनिवार को दो अलग अलग टीमों ने कार्यवाई की है। शुक्रवार को सीएमओ को टीम ने शहर के चार नर्सिंग होमों में छापामारी कर संचालकों को नोटिस थमाया था। अवैध नर्सिंग होमों को सीज करने के बाद स्वास्थ्य विभाग इनके संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी जौहरी ने बताया कि जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे नर्सिंग होम संचालकों की अब खैर नहीं है। अभियान चलाकर ऐसे प्राइवेट अस्पतालों को सीज कर संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। जिले के चार नर्सिंग होमों को सीज किया हैं।
शहर में झोलाछापों ने फैला रखा है अपना मकड़जाल
शहर में अभी भी कई अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। शहर की शायद ही कोई ऐसी गली बची हो जहां झोलाछापों ने अपना अस्पताल न खोला हो। शहर में कुकुरमुत्ते की तरह खुले अवैध नर्सिंग होमों में मरीजों का शोषण किया जाता है। शहर के लोधीगंज, नउआ बाग, जेल रोड, पक्का तालाब, राधानगर, जोनिहा चौराहा, आदि स्थानों पर बेरोक टोक अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं।