प्रतापगढ़। अखिल भारतीय प्रधान संगठन की लालगंज ब्लाक इकाई के पदाधिकारियो ने प्रधानो की मांगो को लेकर पीएम को संबोधित ज्ञापन यहां खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा। संगठन के ब्लाक अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार यादव की अगुवाई मे सौपे गये ज्ञापन मे सहायक सचिव, शौचालय केयर टेकर की ग्राम पंचायतो की तैनाती के साथ प्रधानो को मानदेय दिये जाने की प्रधानमंत्री से आवाज उठायी गयी है। वहीं ज्ञापन में प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यो तथा जिला पंचायत सदस्यों की सहभागिता मे पंचायतो से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए जनपद स्तर पर डीएम व एसपी की अध्यक्षता मे पंचायत दिवस भी शुरू कराए जाने की प्रधानों ने मांग उठाई है। ज्ञापन मे यह भी कहा गया है कि जनता द्वारा निर्वाचित प्रधानो को किसी भी दशा मे सरकारी हतोत्साहन नही किया जाना चाहिए। ज्ञापनदाताओं मे पड़री प्रधान कमलेश, धधुआगाजन प्रधान आशुतोष जायसवाल, परसपुर प्रधान बीना पाल, गौखाडी प्रधान आदित्य गुप्ता, देल्हूपुर प्रधान उदय सिंह, प्रधान बृजेश वर्मा आदि रहे।