नसीराबाद रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की शाम घर में बारात आने की तैयारियां चल रही थी।परिवार का हर सदस्य शाम को बारात आने की खुशी का इंतजार कर रहे थे।लेकिन इसी बीच एक हादसे से पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल दी।बारात वाले दिन सुबह टेंट लगाने और घर की साफ सफाई का कार्य चल रहा था कि अचानक परिवार का एक युवक करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़ा। और बेहोश हो गया।परिजनों ने उसे देखा तो तुरंत इलाज के लिए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद ले गए जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। नसीराबाद थाना क्षेत्र के गांव पूरे निहाली दुबे मजरे आलमपुर निवासी अनिल कुमार मिश्र (50) के चचेरे भाई की नातिन दीपा की आज शनिवार को लालगंज अझारा से बारात आनी थी। जहां घर में बारात की तैयारी को लेकर हंसी खुशी के बीच साफ सफाई आदि का कार्य चल रहा था। इसी दौरान अनिल मिश्रा पुत्र स्वर्गीय शिव दुलारे मिश्रा करंट की चपेट में आ गए और बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। परिजनों ने उसे जमीन पर पड़ा देखा तो आनन फानन उसे इलाज के लिए सीएचसी नसीराबाद ले गए।जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।मृतक अपने पीछे पत्नी विजेता (45) दो पुत्री रूचि (18) भूमि (9) और पुत्र आनन्द (15) को छोड़ गया। मृतक खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। युवक की मौत के बाद पत्नी,बच्चों और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।