राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री पहुंचे समाधि पर, चढ़ाए फूल
नई दिल्ली, 25 दिसंबर। कृतज्ञ राष्ट्र ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ को उनकी जयंती पर नमन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाधि स्थल पहुंचकर वाजपेयी का पुण्य स्मरण करते हुए पुष्पाजंलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ट्वीट में कहा- ‘अटल जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। उनका नेतृत्व और दृष्टिकोण लाखों लोगों को प्रेरित करता है।’ प्रधानमत्री ने सुबह वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य मंत्रियों और नेताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि दी।
समाधि स्थल पर प्रार्थना सभा में अनूप जलोटा ने अटल जी के पसंदीदा भजन गाए। उल्लेखनीय है कि भाजपा देशभर में सभी बूथों पर अटल जयंती को व्यापक स्तर पर मना रही है। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री की कविताओं पर केंद्रित काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।