श्री कृष्ण जन्म स्थान ईदगाह मामले में कोर्ट में मंगलवार को अजीबोगरीब नजारा दिखाई दिया। भगवान केशव देव को कोर्ट में हाजिर होना पड़ा। दरअसल, 23 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई हुई थी। उस वक्त कोर्ट ने 6 नंबर पर वादी बनाए गए भगवान केशव देव को गैर हाजिर माना था। इसके बाद अन्य वादी भगवान की प्रतिमा को बतौर वादी कोर्ट लेकर पहुंचे।
6वें वादी के रूप में कोर्ट पहुंचे थे
मथुरा में सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में वाद संख्या- 12/2023 में सुनवाई थी। मामले में 6 वादी हैं। इसमें 6वें वादी के रूप में भगवान केशवदेव महाराज विराजमान कटरा केशव देव को भी वादी बनाया गया था। सुनवाई के दौरान भगवान की प्रतिमा को लेकर अन्य वादी कोर्ट पहुंचे।