Monday , December 23 2024

बकरी चोर गिरोह सक्रिय, पुलिस पकड़ने में नाकाम

  • घर में कूदकर चोरों ने चोरी की दो बकरी
  • आहट मिलने पर एक बकरी छोड़कर भाग गए

हसवा…कस्बे के मीरसदन मोहल्ला निवासी श्याम किशोर यादव पुत्र स्व. चुन्नी यादव के घर में बीती रात घर की बाउंड्री फांद कर अंदर घुस गए चोर और गेट के अंदर बंधी तीन बकरी में से दो बकरी के गेरवा काटकर ऊपर से नीचे की अन्य चोरों को पकडा दिया ! और पुनः तीसरी बकरी को खोल रहे सभी चोरों को कुछ आहट हुई और वह एक बकरी को छोड़कर भाग गए !जबकि गेट के साथ-साथ बांउड़ी का दूसरा दरवाजा भी बंद था दरवाजा उसी तरह बंद थे चोर बाउंड्री से कूदकर अंदर गए थे

श्याम किशोर यादव की भतीजी ने बताया कि मैं चोरो की आहट पर नींद खुली तो देखा तो दो बकरी गायब थी तब जाकर सूचना अपनी मां को दी और मां ने भी आकर देखा तो एक बकरी बंधी हुई थी दो बकरियां गायब थी! जो दो बकरियां चोरी हुई है उनमें से एक बकरी जल्द ही बच्चा भी देने वाली थी! श्याम किशोर यादव ने बताया कि20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है! सुबह अधिक खोजबीन की गई लेकिन कहीं भी बकरियों का पता नहीं चला!उसके पहले कस्बा में गत सप्ताह में रामशरण पासवान की दो बकरी और अखिलेश पासवान की एक बकरी की चोरी चार पहिया वाहन चोर आए थे और गेरवा काटकर बकरी चुरा ले गए! पीडितो ने हसवा चौकी पर सूचना दी है! इसकेे पूव में बकरियों की चोरी हुई है! और बकरी चोर गिरोह सक्रिय हो गया है! इस मामले में हसवा चौकी कार्यवाहक प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि बकरी चोर गिरोह की तलाश के खोजबीन किया जा रहा है!