Monday , December 23 2024

महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाला है आम बजट : अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आए आम बजट को महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाला बताया है। उन्होंने बजट को कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने की बात कही है।
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है, पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी। उन्होंने कहा कि भाजपाई बजट महंगाई व बेरोजगारी को और बढ़ाता है। किसान, मजदूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है, क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुंचाने के लिए बनता है।