Thursday , April 3 2025

नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट का हुआ वितरण

वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना “स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना” अंतर्गत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को तकनीकि रूप से सशक्त बनाने के लिए निःशुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को मेरीडियन नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन कर निःशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम की शुरुवात की।

अपने अभिभाषण में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वर्तमान समय में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु तकनिकी रूप से सक्षम होना आवश्यक है जिसके लिए प्रदेश सरकार ने इस योजना कि शुरुवात की है। मुख्य अतिथि के हाथों से टेबलेट पा कर नर्सिंग प्रशिक्षुओं के चहरे पर मुस्कान खिल गयी। वितरण कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर जिला अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रितेश बिंदल ने भी विद्यार्थियों को मन लगाकर अध्ययन करने की सलाह दी। अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक

डॉ. पियूष यादव जी ने कार्यक्रम आये हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए नर्सिंग प्रशिक्षुओं को परिचर्या ज्ञान को और आगे बढ़ाने के लिए प्राप्त टैबलेट का सदुपयोग करने को कहा।