फतेहपुर। आईटीआई मैदान में विवेकानंद यूथ क्लब के तत्वाधान में आयोजित होने वाले फतेहपुर प्रीमियम लीग मैच के प्रचार वाहन को आयोजन समिति के सदस्यों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन जनपद के अलग-अलग ब्लाकों में जाकर क्रिकेट प्रेमियों के अंदर उत्साह का संचार करेगा ताकि लोग 31 जनवरी से शुरू हो रहे क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकें। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य विक्रम चंदेल, बच्चा तिवारी, ज्ञानेंद्र सचान, अमित मिश्रा उर्फ नीटू, शैलेंद्र रघुवंशी, संजय लाला, पंकज त्रिवेदी, अमित शिवहरे, अभिषेक शुक्ला, शीतला पांडेय, भगत, राजा सिंह मैच की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप देने में जुटे रहे। वहीं इस क्रिकेट मैच में पूल ए और पूल बी के अंतर्गत टीमें बनाई जाएंगी। जिसके तहत मैच में पूरी पारदर्शिता हो। इस बाबत आयोजन समिति के लोग अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। विक्रम चंदेल ने बताया कि टीमों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं ज्यादा से ज्यादा युवा क्रिकेट प्रेमी आईटीआई मैदान में आकर इस मैच को देखें। इसके लिए यह प्रचार वाहन जनपद के अलग-अलग स्थानों में जाकर लोगों को इस क्रिकेट लीग मैच की जानकारी देगा। उन्होंने बताया कि इस मैच को लेकर युवाओं के अंदर गजब का उत्साह देखा जा रहा है और यह क्रिकेट मैच इतिहास लिखेगा।