प्रतापगढ़। आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर किशोरी द्वारा आग लगाकर जान देने के प्रयास के चार आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को लालगंज कोतवाली लाया गया जहां पूछताछ के दौरान आरोपियो ने अपराध स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियो को सीओ आफिस मे मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद देर शाम आरोपियो को जेल भेज दिया गया।
संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का पडोस के अजीम से प्रेम सम्बन्ध हो गया। इस दौरान प्रेमी ने किशोरी की आपत्तिजनक फोटो मोबाइल से खींच ली। यह फोटो उसके चचेरे भाई साबिर तक पहंुच गयी। साबिर की मदद से धीरे धीरे यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। इससे आहत किशोरी लालगंज कोतवाली के जेवई गांव मे अपने परिजनांे के साथ रहने आ गयी। इस बीच आपत्तिजनक फोटो किशोरी के परिजनो तक पहुंची तो लोगो ने उसे फटकार लगायी। फटकार के बाद किशोरी ने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। उसका गंभीर हालत मे प्रयागराज के एसआरएन मेडिकल कालेज मे इलाज चल रहा है। मामले मे पीडिता की मां की तहरीर पर प्रेमी अजीम समेत छः के खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस दर्ज कराया गया। जिसके बाद लालगंज कोतवाल कमलेश कुमार पाल व रानीगंज कैथौला चौकी प्रभारी निकेत भारद्वाज ने शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर फोटो वायरल करने वाले प्रेमी के चचेरे भाई मो. साबिर, समेत मो. कादिर, लल्लू व हारून को संग्रामगढ़ के रजैसा बाजार के समीप से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियो को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। घटना का खुलासा करते हुए सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि आपŸिाजनक फोटो वायरल होने से आहत किशोरी ने आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। उसका प्रयागराज मे गंभीर हालत मे इलाज चल रहा है। मामले मे नामजद छः मे से चार आरेापियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरार प्रेमी व एक अन्य आरोपी की तलाश मे पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। पीडिता का मजिस्टेªट की मौजूदगी में अस्पताल जाकर पुलिस ने बयान भी दर्ज कर लिया है।