Thursday , December 19 2024

पूर्व सांसद राकेश सचान ने विद्यायक कृष्णा पासवान के लिए मांगे वोट

खागा (अमर चेतना) : श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर नरसिंगपुर क़बरहा धाता, फतेहपुर में दर्शन करने के पश्चात खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान जी के समर्थन में रोड शो कर भाजपा को वोट देने की अपील फतेहपुर पूर्व सांसद Rakesh Sachan  ने की । खागा विधान सभा के कार्यकर्ता पदाधिकारी भी मौजूद रहे l गीता सिंह , बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय , नितिन पटेल , देवेश त्रिपाठी , विवेक पटेल , महेंद्र पटेल आदि रहे l