कौशाम्बी। महाकुंभ व मकर संक्रांति के अवसर पर सैनी कस्बे में पूर्वमंत्री मतेश चंद्र सोनकर के नेतृत्व में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।
महाकुंभ व मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को सैनी कस्बे में डॉ भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज के तत्वाधान में पूर्व मंत्री मतेशचंद्र सोनकर की अगुवाई में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया। खिचड़ी भोज का आयोजन दोपहर से शाम तक चला। इस दौरान पूर्वमंत्री मतेशचंद्र सोनकर ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया है। खिचड़ी भोज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने खिचड़ी का लुत्फ उठाया। इस मौके पर पूर्वमंत्री मतेश चंद्र सोनकर के साथ निकेतन सोनकर, प्रतीक मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि सरवन पटेल, अतुल श्रीवास्तव, सुजीत मिश्रा, मोहन, मुन्ना सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।