गदागंज , रायबरेली। पुरानी सहन की भूमि पर छप्पर रखकर दुकान खोलकर जीवन यापन कर रहे दम्पत्ति को पूर्व प्रधान ने दूकान में तोड़फोड़ कर मारपीट घायल कर दिया। पूर्व प्रधान पर भूमि पर ताला लगाकर कब्ज़ा करने का आरोप है पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
गदागंज थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव निवासी कौशल किशोर का आरोप है कि वह गांव की पुरानी आबादी में फूंस का छप्पर व लकड़ी की दूकान रखकर पत्नी के साथ जीवन यापन करता है। रात करीब 11 बजे पूर्व प्रधान अपने साथियों पहुंचकर छपरा गिरा दिया और दूकान में भी तोड़ फोड़ कर दिया। विरोध करने पर दंपत्ति की भी पिटाई कर दी। आरोप है कि पूर्व प्रधान व उसके साथियों द्वारा की ईंट पत्थर चलाए गए। इसके साथ ही छप्पर में आग लगा दिया गया। पूर्व प्रधान द्वारा जबरन ताला जड़ दिया गया। पीड़ित ने मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की हैं।