Tuesday , December 17 2024

सड़क हादसे में भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश मिश्रा की मौत

बांदा। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष और सांसद के पूर्व प्रतिनिधि उमेश मिश्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोमवार की रात घर लौटते समय देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोरे गौशाला के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हुई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग गया।
अरबई गांव निवासी हरिशंकर मिश्रा के पुत्र 40 वर्षीय भाजपा नेता उमेश मिश्रा सांसद के पूर्व प्रतिनिधि एवं युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष थे। वर्तमान समय में वह भाजपा से जुड़े होने के साथ सड़क निर्माण की ठेकेदारी व किसानी करते थे। सोमवार शाम वह अपने किसी कार्य से शहर आए थे। देर रात वापस जाते समय देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोरे गोशाला के पास बिसंडा की ओर से आ रहे ट्रक की टक्कर लगने के बाद वह पिछले पहिए से कुचल गए। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस उन्हें जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, अमित सेठ भोलू आदि कई भाजपा नेता व अन्य लोग जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। देहात कोतवाली निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर अज्ञात चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। वाहन चालक व दुर्घटना करने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।