प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर खाद्य सामग्री व खेल का सामान चोरी
ऊंचाहार,रायबरेली प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोर खाद्यान्न व खेल का सामान उठा ले गए है।मामले की सूचना कोतवाली में दी गई है ।
घटना प्राथमिक विद्यालय वंशपुर का है।स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार प्रजापति का कहना है कि गुरुवार की सुबह वह स्कूल खोलने के लिए पहुंचे तो विद्यालय के एक कमरे का ताला टूटा हुआ था।उस कमरे में रखा सात बोरी खाद्यान्न व बच्चों के खेल का समान गायब था।स्कूल में चोरी की खबर फैलते ही आसपास के गांव के लोगो की भीड़ स्कूल में एकत्र हो गई।मामले की सूचना पहले विभागीय अधिकारियों और ग्राम प्रधान को दी गई।उसके बाद घटना की लिखित शिकायत कोतवाली में की गई है।कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि मामले में छान बीन की जा रही है ।