फतेहपुर। पुराने विवाद की खुन्नस में शुक्रवार रात दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग की गई। एक पक्ष ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में एक बीजेपी नेता ने मुकदमा दर्ज कराने में प्रतिष्ठा भी दांव पर लगाई है। शहर कोतवाली उनवा आधारपुर निवासी अमित और इमरान बाकरगंज पुलिस चौकी के पास किसी काम से बैठे थे। तभी किलारोड निवासी अंबर जाफरी,रजी जाफरी उर्फ रमीज, साहिल, फैजी जाफरी, ऑन और तीन अज्ञात लोग पहुंचे। अमित का आरोप है कि पुरानी खुन्नस के चलते आरोपियों ने हमला किया। बीच-बचाव करने पर इमरान को भी पीटा। मारपीट के दौरान तमंचे से फायर किया। फायरिंग में वह बाल-बाल बच गया। घायल अमित एक बीजेपी नेता का समर्थक है। उसने मामले की जानकारी बीजेपी नेता को दी। जिसके बाद बीजेपी नेता घायल को लेकर कोतवाली पहुंचे। मुकदमे को लेकर पुलिस ने आनाकानी की।तभी बीजेपी नेता ने प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी। दूसरा पक्ष भी एक सत्तापक्ष के नेता का करीबी है। कार्यवाहक कोतवाल प्रभुनाथ यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।