।अध्यात्म का प्रचार हेतु काशी के संतों द्वारा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।गाँव मे कलश यात्रा निकाली गई।
क्षेत्र के फरीदपुर गाँव में ग्यारह दिवसीय शिवशक्ति रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।जन कल्याण के लिए प्रतिदिन दोपहर से शाम चार बजे मंत्रोच्चारण के बीच आहुतियां दी जाती है।शाम पाँच बजे से रात दस बजे तक विद्वान पंडितों द्वारा प्रवचन दिये जाते हैं।मंगलवार को काशी के विद्वान संत करुणेशानन्द सरस्वती ने भगवान राम के अवतरण की कथा का विस्तार पूर्वक जानकारी दी।”विप्र,धेनु,सुर,संत हित,लीन्ह मनुज अवतार”की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि धरा पर जब-जब घोर अत्याचार होता है जब ब्राम्हण,गाय,देवता और संतो पर अत्याचार चरम सीमा पर पहुँच जाता है तब-तक प्रभु मानव रूप अवतरित होकर सन्त जनों की पीड़ा का नाश करते है।
गुरुवार को गाँव की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाला।यात्रा गाँव के अखरेज बाबा के मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद यज्ञ स्थल पर वापस आई।इस मौके पर घनश्याम लोधी,कंचन सिंह,महेन्द्र लोधी,बलराम लोधी,दुर्वाशा,हृदयराम सहित तमाम महिलाएं मौजूद रही।